हर स्टेशन पर वंदे भारत का हुआ वेलकम
स्वतंत्रदेश , लखनऊगोरखपुर में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेन को झंडी दिखाई। यह ट्रेन वहां से नियत समय पर रवाना हुई। अभी यह ट्रेन खलीलाबाद होते हुए बस्ती पहुंच चुकी है। जिन स्टेशनों में यह ट्रेन खड़ी भी नहीं हो रही है वहां भी लोग ट्रेन को देखने के लिए भारी संख्या में आए हुए हैं। ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर से ऊपर की है।
ट्रेन के चलने के बाद पहला स्टेशन बस्ती आया है। यहां यह ट्रेन करीब पांच बजकर 43 मिनट पर आई। अगला स्टेशम बभनान है। जो 28 किमी दूर है। ट्रेन की स्पीड 110kmph है। लोगों को नाश्ता सर्व किया गया। स्टेशन छोड़ते ही ट्रेन स्पीड पकड़ ले रही है। जहां-जहां ट्रेन पहुंच रही है लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मच जा रही है। ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में हैं रिवॉल्विंग सीट्स। सामने की तरफ है बड़ी विंडो। जिसमें आप सीधे बिना गर्दन घुमाए नजारा ले सकते हैं।