एप से सट्टा खिलवाने वाले तीन गिरफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में IPL मैच शुरू होने के साथ ही सट्टा बाजार गर्म हो गया है। सटोरियों की धरपकड़ में लगी डीसीपी पूर्वी की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को मोबाइल एप से सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके खाते को फ्रीज करा दिया गया है, जिसमें सट्टे का 42.66 लाख रुपया जमा थे। जानकारी अनुसार यह लोग हर गेंद पर सट्टा लगाते थे। यही नहीं किस बाल पर कितने रन बनेंगे और कौन आउट होगा। इस पर भी बोली लगती थी। कौन प्लेयर बोल्ड होगा, कैच या रन आउट होगा इस पर नंबर लगाया जाता था।
विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि IPL में मोबाइल एप से सट्टा लगाने की जानकारी पर छापेमारी की गई। इस दौरान प्रवीण कुमार सिंह, राहुल सिंह और गौरव मंडल को गिरफ्तार किया गया। यह लोग लोगों को एक मोबाइल एप से सट्टा लगवाते थे। जिसका नंबर मेल पर भेजा जाता था। इससे जुड़े अन्य लोगों के विषय में जानकारी की जा रही है।
पुलिस पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि पुलिस की नजर में न आने के लिए मोबाइल का प्रयोग नहीं करते थे। साथ ही लोगों को सट्टा का नंबर भेजने के लिए फर्जी ई-मेल आईडी का प्रयोग करते थे, जिससे पुलिस ट्रेस न कर सके। यह लोग आईपीएल शुरू होते ही सट्टा शुरू कर देते हैं।