बेजुबान को अंतिम विदाई
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मेरठ में ठंड से बीमार हुए बेजुबान साथी को पुलिस कर्मियों ने अंतिम विदाई दी। इस दौरान उसका पार्क में ही गडढा खोदकर दफनाया गया। यह बेजुबान साथी कोई और नहीं एक कुत्ता था, जो पिछले काफी समय से कमिश्नरी चौक पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ दिनरात रहता था। इस बेजुबान साथी का जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी किया था।
यह बेजुबान साथी ठंड लगने से बीमार हो गया था। 24 नवंबर को ठंड लगने के कारण पुलिस कर्मियों ने इसका इलाज कराया था। आराम न लगने पर एनिमल केयर सोसाइटी को भी इसकी सूचना दी गई थी। एनिमल केयर सोसाइटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने भी इस बेजुबान का इलाज किया, उसे ग्लूकोज भी चढ़ाई गई, लेकिन लीवर में हुए संक्रमण के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने दी बेजुबान को अंतिम विदाई
अपने बेजुबान साथी की मौत के बाद मंगलवार को उसे अंतिम विदाई दी गई। मंगलवार को मेरठ पुलिस के जवानों ने अपने इस साथी को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार से पहले उसकी अर्थी सजाई गई, शव पर फूल माला चढ़ाई गई। बाद में पार्क में ही गडढ़ा खोदकर उसे वहां दफना दिया गया। इस दौरान पुलिस कर्मी भावुक दिखाई दिये।