उत्तर प्रदेशराज्य
स्कूल करे बच्चों को जागरुक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रदेश के कोरोना के मामलों में लगातार बढ़त जारी है।यूपी में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच टीम 9 की बैठक में सीएम ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहाँ की स्कूल कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में नौनिहालों जागरुक करे। इसके साथ ही दिल्ली NCR के जिलों के अलावा लखनऊ में भी सभी को फेस मास्क अनिवार्य करने के साथ ज्यादा सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए है।
18 साल से ऊपर वाले बूस्टर डोज को लेकर न बरते लापरवाही
सीएम ने बैठक में 18 साल ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यहाँ भी कहां कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीका कवर से वंचित न रहे। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएं।