उत्तर प्रदेशराज्य

ताजमहल घूमने आया छात्र था कोरोना संक्रमित

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम नहीं हो रहा है। बाहर से आने वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में त्योहार पर बाहर से लोग आएंगे, इनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है।

अक्टूबर में अब तक मिले सभी कोरोना वायरस संक्रमित अन्य शहरों से आगरा आए। 

अक्टूबर में कोरोना के पांच नए केस मिले हैं। ये सभी अन्य शहरों से आगरा आए थे। 14 अक्टूबर की रात को आगरा कैंट स्टेशन पर केरल से आए 19 साल के छात्र के सैंपल लिए गए। छात्र ताजमहल का दीदार करने के लिए आया था, वह 16 अक्टूबर को आगरा से केरल लौट गया। उसकी कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। छात्र कहां कहां गया, यह पता नहीं चल सका है। छात्र के संपर्क में आए लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहार पर बाहर से लोग आएंगे। बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ रहेगी। इससे कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। ऐसे में मास्क पहनें और शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। कोरोना संक्रमितों की संख्या 25764 है। एक मरीज ठीक हो गया। अभी तक 25301 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button