उत्तर प्रदेशराज्य

कर्मचारी चयन आयोग ने तय की महत्वपूर्ण परीक्षा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रित होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग की सक्रियता बढ़ गई है। एसएससी ने अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रुकी हुई भर्तियों को निस्तारित करने के साथ परिणाम जारी करने की संभावित तारीख तय कर दी  है। तय तारीख के अनुरूप ही परिणाम जारी करने के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके तहत वर्ष 2021 के अंत तक महत्वपूर्ण परीक्षाएं कराने के साथ-साथ परिणाम भी जारी किए जाएंगे।

21 कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए रुकी भर्तियां निस्तारित करने के साथ परिणाम जारी करने की संभावित तारीख तय कर दी है।

कर्मचारी चयन आयोग 31 अक्टूबर को जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम व कांस्टेबल दिल्ली पुलिस परीक्षा 2020 का परिणाम जारी करेगा। वहीं, 30 नवंबर को कम्बाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2020 टियर 1 और जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2019 पेपर 2 का परिणाम जारी होगा। इसी प्रकार कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2020 टियर 1 का परिणाम 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button