उत्तर प्रदेशराज्य

कांग्रेस को केरल से मिला झटका

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :निलंबित कांग्रेस नेता और केरल प्रदेश कमेटी के पूर्व महासचिव केपी अनिल कुमार  ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। अपने ताजा बयान में उन्होंने एलान किया है कि वह सीपीआई (एम) में शामिल हो रहे हैं। साथ ही बताया,’ मैंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा मेल कर दिया है। 43 सालों तक मैंने कांग्रेस पार्टी के साथ काम किया है, लेकिन नए नेतृत्व ने मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया। मेरे निलंबन के बारे में मुझे मीडिया के जरिए पता चल रहा है। पार्टी में लोकतंत्र नहीं है।’

                निलंबित कांग्रेस नेता और केरल प्रदेश कमेटी के पूर्व महासचिव केपी अनिल कुमार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत हुए थे निलंबित

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। बता दें कि जिला कांग्रेस कमेटी (DCC) के अध्यक्षों के चयन पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देने के लिए अनिल कुमार को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत पहले निलंबित कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button