यूपी बार्डर तक ही जाएंगी रोडवेज बसें
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :किसान बिल के विरोध में मंगलवार को होने वाले भारत बंद को लेकर रोडवेज प्रशासन यूपी बार्डर तक ही बस चलाएगा। लखनऊ के अलावा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली की ओर जाने वाली बसें कौशांबी बस स्टेशन तक ही पहुंचेंगी। दिल्ली के आनन्द विहार बस टर्मिनल तक बसों का आवागमन नहीं होगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि लखनऊ से रोजाना 70 एसी व साधारण बसें दिल्ली की ओर जाती हैं। अब इन सभी बसों का संचालन कौशांबी बस अड्डे तक ही करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा की दृटि से ऐसा किया जा रहा है। इससे यात्री और रोडवेज बसें दोनों ही सुरक्षित रहेंगे।
ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों को दिया जा रहा है मैसेज
वातानुकूलित और अन्य सेवाओं में की गई ऑनलाइन बुकिंग वाले यात्रियों को मैसेज भेजा जा रहा है। हालांकि इस संबंध में यात्री पहले से ही सतर्क है। उन्हें बताया जा रहा है कि बसों का संचालन कौशांबी बस स्टेशन तक ही होगा। दिल्ली के बस स्टेशनों से आवागमन नहीं होगा।
बाजार खुलेंगे, प्रमुख संगठनों ने बंदी से खींचा हाथ
शहर के सभी प्रमुख संगठनों ने किसानों के मंगलवार भारत बंद के आह्वान से किनारा कर लिया है। व्यापार मंडलों ने साफ कहा है कि उनका इस बंदी से कोई लेना-देना नहीं है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष का कहना है कि उनका संगठन न विरोध करेगा और न ही इस मसले का समर्थन करता है।
लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल एवं वरिष्ठ महामंत्री अमरनाथ मिश्र ने कहा कि कल शहर के सभी प्रमुख पूर्व की तरह खुलेंगे। व्यापार मंडल इस बंदी समर्थन नहीं करता है।
दुबग्गा मंडी रहेगी बंद, संयुक्त व्यापार मंडल होगा बंदी में शामिल
दुबग्गा फल व सब्जी व्यापारी समिति के अध्यक्ष परवेज आलम, कार्यकारिणी अध्यक्ष ज्ञान सिंह, महामंत्री शहनवाज हुसैन ने बताया कि दुबग्गा मंडी में व्यापार नहीं किया जाएगा। किसानों के समर्थन में संगठन है। वहीं किसान और दुबग्गा मंडी से जुडे़ व्यापारी नेता नजमुद्दीन राइनी ने भी बंदी का समर्थन किया है।