उत्तर प्रदेशराज्य

35 अस्पतालों में 8,500 लोगों का होगा वैक्सीनेशन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कोरोना टीकाकरण की शहर में तैयारी हो गई है। तीन दिवसीय टीकाकरण में कोविशील्ड-कोवैक्सीन दोनों लगेंगी। गुरुवार दोपहर को जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट से 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेज दी गई। पहले दिन 8,500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। डॉ. एमके सिंह के मुताबिक ऐशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा विभिन्न सीएचसी पर कोल्ड चेन प्वाइंट हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेजी गई। इस दौरान वैक्सीन वाहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया।

 

वहीं कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। इन कोल्डचेन प्वाइंट से शुक्रवार सुबह आठ बजे अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचेगी।

वहीं कोल्ड चेन प्वाइंट पर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है। इन कोल्डचेन प्वाइंट से शुक्रवार सुबह आठ बजे अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचेगी। कुल 35 अस्पतालों में होने वाले वैक्सीनेशन में 20 में कोल्डचेन प्वाइंट सेंटर भी स्थि‍त हैं। ऐसे में टीकाकरण वाले दिन कोल्ड चेन प्वाइंट से सिर्फ 15 अस्पतालों में ही वैक्सीन भेजनी होगी। शुक्रवार को टीकाकरण का समय सुबह नौ से शाम पांच बजे तय किया गया है।

इन कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंची

सरोजनी नगर, अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद, माल, मोहनलालगंज, छितवारपुर, बीकेटी, गोसाईगंज, गुडंबा, काकोरी, सेवा सदन, ऐशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुडि़यागंज, इटौंजा, नगराम, एनके रोड सीएचसी पर पर कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। इन पर जनपदीय वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन पहुंचेगी।

तीन अस्पतालों में को-वैक्सीन

जनपद में 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी को टीकाकरण होगा। इसमें 35 अस्पतालों में 85 साइट पर टीकाकरण होगा। हर दिन 8500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में कुल 25,500 हेल्थ वर्कर के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है।

पोर्टल सिस्टम अपडेट का दावा

टीकाकरण की नई तिथि तय होते ही पोर्टल सिस्टम भी अपडेट किया गया है। इसमें कोैन सी वैक्सीन लगी। इसका भी मैसेज लाभार्थियों को जाएगा। वहीं पंजीकृत लाभार्थियों में गर्भवती व प्रसूता का नाम भी हटाया जा रहा है। वैक्सीन संबंधी किसी भी दिक्कत या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। व्य िक्त टाेल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकता है।

Related Articles

Back to top button