उत्तर प्रदेशराज्य

सभी DM व CMO सुबह व शाम को रहें सक्रिय

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को लेकर बेहद सजग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड -19 को लेकर सभी डीएम व सीएमओ को सुबह व शाम को अतिरिक्त सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अनलॉक 6.0 तथा कोविड-19 के साथ विकास कार्य की टीम-11 के साथ समीक्षा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक नियमित रूप से आहूत करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रति निरन्तर सतर्कता बरतने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखे जाएं। कम रिकवरी दर वाले जनपदों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर कोविड-19 संक्रमितों के बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह कोविड अस्पताल में तथा शाम को इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक नियमित रूप से आहूत करें। बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगे की रणनीति तय करें। उन्होंने लखनऊ में वायरोलॉजी सेन्टर की आवश्यकता पर जो दिया। इसके साथ ही कहा कि इसे पुणे की नेशनल इन्स्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की तर्ज पर विकसित किया जाए।

रोजगार सृजन पर भी रहे ध्यान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन में बाहर से अपने घर लौटे लोगों को रोजगार देने के लिए अब बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित करें। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में नौकरी प्रदान करने और स्वत: रोजगार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग के निर्देशों की जिलों में क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित करें।

Related Articles

Back to top button