अमरोहा जिला प्रदेश में अव्वल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:विधानसभा चुनाव में इस बार जनपद के मतदाताओं ने पुराने रिकार्ड को तोड़ा है और नया बनाया है। 72.62 फीसद मतदान कर फिर से इतिहास रचा है। सबसे अधिक 74.62 फीसद वोटिंग कर नौगावां सादात विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अव्वल रहे हैं जबकि मंडी धनौरा विस क्षेत्र के वोटर सबसे पीछे हैं। उनमें उत्साह कम दिखा। सोमवार की सुबह सात बजे से 1601 बूथों पर मतदान का कार्य शुरू हो गया था और शाम छह बजे तक चला था। सूरज के चढ़ने से मतदाताओं का पारा भी चढ़ गया था और जमकर वोटिंग हुई थी।

वर्ष 2012 में जिले में 69.15 फीसद मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2017 के चुनाव में जनपद में 72.34 फीसद मतदान हुआ था। जिसकी बदौलत जिले ने प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई थी। तत्कालीन डीएम उमेश मिश्र को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया था। इस चुनाव में मतदाताओं ने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ते हुए 72.62 फीसद वोटिंग कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। मुरादाबाद मंडल में यहां के वोटरों ने यह नया रिकार्ड बनाया है। डीएम बीके त्रिपाठी ने बताया कि मंडी धनौरा विस क्षेत्र में 70.35, नौगावां सादात में 74.62, अमरोहा में 71.50 व हसनपुर में 73.90 फीसद मतदान हुआ है।