उत्तर प्रदेशराज्य

वाराणसी में नवजात की मौत पर हंगामा

स्वतंत्रदेश , लखनऊ :वाराणसी के कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा हो गया। परिजन ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्टाफ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उनका आरोप है कि जन्म के समय बच्चे की सांसें चल रहीं थी। डॉक्टर बिना देखे उसे मृत बताने लगे और बोले – ले जाकर फेंक दो।

वाराणसी के अस्पताल में बच्चों की लापरवाही से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मोत हुई है।

छित्तुपुर लंका निवासी धर्मेंद्र पटेल ने रविवार को पत्नी संगीता को कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को दिन भर पत्नी दर्द से तड़पती रही। धर्मेंद्र ने बताया कि डॉक्टर तो दूर नर्स भी झांकने नहीं आई। पहले पास के नाम पर 50 रुपए लिए गए, फिर ड्रिप के नाम पर 200 से 300 रुपए लिए गए। नर्स राउंड पर आती तो खर्चा-पानी मांगती थी। रात को पत्नी तड़पती रही और बुलाने पर भी स्टाफ नहीं आई।

नाॅर्मल डिलीवरी के बाद लापरवाही से बच्चा मर गया
धर्मेंद्र ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर पर काम करते हैं। तीन साल पहले शादी हुई और पहला बच्चा था। प्राइवेट अस्पतालों में लूट की वजह से सरकारी अस्पताल आए। बच्चा नॉर्मल हुआ। सांस चल रही थी। डॉक्टर को कई बार कहा, लेकिन वे देखने नहीं आए। स्टाफ केवल पैसों की मांग करता रहा।

Related Articles

Back to top button