बृजभूषण की गिरफ्तारी ना हुई तो देशभर में होगा आंदोलन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का समर्थन मिला है। भाकियू ने बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर देशभर में आंदोलन की चेतावनी दी है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान बेटियों के आंदोलन की आग अब गांव में पहुंचने लगी है।यूपी के भदोही जिले में शुक्रवार को भाकियू के पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पुलिस को सौंपा। संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी न होने पर धरने का अल्टीमेटम दिया। भाकियू के जिलाध्यक्ष सालिकराम यादव ने कहा कि एक ओर केंद्र और प्रदेश की सरकार महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान बेटियां लक्ष्य तक पहुंच कर राष्ट्र की मजबूती में कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं लेकिन उत्पीड़न का मामला सामने आने पर सरकार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतराने लगती है। 10 दिन से पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। आरोपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बजाए उन्हें ही परेशान किया जा रहा है।तीन मई की रात में धरनारत पहलवान बेटियों को जंतर-मंतर से जबरन उठाने की कोशिश की गई। राष्ट्रपति को दिए पत्रक में दिल्ली पुलिस में कार्यरत जवानों को चिन्हित कर कार्रवाई न होने पर भाकियू आगे की रणनीति तैयार करने के लिए विवश होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद पाल आदि रहे। उप निरीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक सौंपा जिसे राष्ट्रपति तक भेज दिया जाएगा।