उत्तर प्रदेशराज्य

डिप्टी सीएम ने जारी किया अलर्ट

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दुनियाभर के 24 देशों में फैल चुके रहस्यमयी वायरस मंकीपॉक्स को लेकर उत्तर प्रदेश में ठोस कदम उठाने का दावा किया जा रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंकीपॉक्स से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी होने की बात कही है। प्रभावित देशों से यूपी आ रहे लोगों की एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग करने के लिए निर्देश दिए है। वही स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी में मंकीपॉक्स से जुड़े संदिग्ध लक्षण पाएं जाते है तो उन्हें आइसोलेट करके सैंपल कलेक्ट करने की बात कही गई है। इस बीच एयरपोर्ट के नजदीक बने राजनारायण लोकबंधु अस्पताल में ऐहतियात के तौर पर मंकीपॉक्स के संदिग्ध संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है।

मंकीपॉक्स के लिए लोकबंधु में आइसोलेशन वार्ड रिजर्व

यूपी के संचारी रोग निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया की प्रदेश में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। विदेश से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है। संदिग्ध लक्षण वाले रोगियों का सैम्पल कलेक्ट किया जाएगा। उसके बाद इन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। वहीं, शहर के लोकबंधु अस्पताल में कुछ बेड रिजर्व किए गए हैं। ऐसे में संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करना आसान होगा।

Related Articles

Back to top button