कैबिनेट मंत्री नंदी को जान से मारने की धमकी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री के CUG पर 11 मिनट में 4 बार अलग-अलग अनजान नंबरों से फोन आया। उनके समीक्षा अधिकारी (RO) के फोन उठाते ही दूसरी तरफ से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा-बहुत बड़े नेता बनते हो… देख लेंगे तुमको।
3 बार मोबाइल, एक बार फिक्स लाइन का इस्तेमाल
औद्योगिक विकास मंत्री ने तहरीर में लिखा है कि 19 अप्रैल की शाम 5:55 बजे से 6:05 के बीच 4 अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे। जिसे समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरे अल्फाज को सुनकर अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी।
पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू हो गई। सामने आया कि 3 मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस इन नम्बरों की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत की गई थी। DCP के निर्देश पर मामले की जांच के बाद हजरतगंज थाना में FIR दर्ज हुई।