उत्तर प्रदेशराज्य

KBC के मंच पर लहराया गोरखपुर के कस्टम इंस्पेक्टर का परचम

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :मंच, इस समय देश के सबसे चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़ पति का था। मणिपुर कैडर की आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा शानदार ढंग से खेलते हुए एक करोड़ की धनराशि जीत कर जा चुकी थीं। बारी थी फास्टेट फिंगर की। सदी के महानायक ने अपने चित-परिचित अंदाज में सवाल पूछा। जवाब देने का समय समाप्त होने के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए सबसे तेज जवाब देने वाले का जैसे ही उन्होंने नाम लिया, गोरखपुर की माटी गौरव से विभोर हो उठी। क्योंकि वह नाम था गोरखपुर की माटी में पले-बढ़े और इस समय कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर महाराष्ट्र के नासिक शहर में तैनात ज्वाल जीत सिंह का।

गोरखपुर की माटी में पले-बढ़े और इस समय कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर महाराष्ट्र के नासिक शहर में तैनात ज्वाल जीत सिंह को प्रसिद्ध रीयलटी शो कौन बनेगा करोड़पति में खेलने का मौका मिला है।

पीएसी 26वीं वाहिनी मेंं तैैैैैनात हैं पिता 

ज्वाला जीत सिंह के पिता सुनील कुमार सिंह 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। इस समय उनकी डयूटी महराजगंज जिले में है। ज्वाला जब बच्चे थे तब उनके पिता उनसे बार-बार कहते थे कि मैं चाहता हूं कि मेरी पहचान तुम्हारे नाम से हो। बेटे को वह हमेशा कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते रहे। होश संभालने के बाद से ही ज्वाला ने भी पिता के इस सपने को पूरा करने का हर संभव कोशिश करते रहे।

मंच, इस समय देश के सबसे चर्चित गेम शो कौन बनेगा करोड़ पति का था। मणिपुर कैडर की आइपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा शानदार ढंग से खेलते हुए एक करोड़ की धनराशि जीत कर जा चुकी थीं। बारी थी फास्टेट फिंगर की। सदी के महानायक ने अपने चित-परिचित अंदाज में सवाल पूछा। जवाब देने का समय समाप्त होने के बाद परिणाम की घोषणा करते हुए सबसे तेज जवाब देने वाले का जैसे ही उन्होंने नाम लिया, गोरखपुर की माटी गौरव से विभोर हो उठी। क्योंकि वह नाम था गोरखपुर की माटी में पले-बढ़े और इस समय कस्टम इंस्पेक्टर के पद पर महाराष्ट्र के नासिक शहर में तैनात ज्वाल जीत सिंह का।

पीएसी 26वीं वाहिनी मेंं तैैैैैनात हैं पिता 

ज्वाला जीत सिंह के पिता सुनील कुमार सिंह 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर में दीवान के पद पर कार्यरत हैं। इस समय उनकी डयूटी महराजगंज जिले में है। ज्वाला जब बच्चे थे तब उनके पिता उनसे बार-बार कहते थे कि मैं चाहता हूं कि मेरी पहचान तुम्हारे नाम से हो। बेटे को वह हमेशा कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करते रहे। होश संभालने के बाद से ही ज्वाला ने भी पिता के इस सपने को पूरा करने का हर संभव कोशिश करते रहे।

केबीसी के मंच पर पत्नी को किया प्रपोज

केबीसी के मंच पर ज्वाला ज्योति सिंह के साथ कंपेनियन के तौर पर उनके साथ पत्नी नीलू सिंह थीं। उनका परिचय पूछने और माहौल को सहज बनाने के प्रयास में अमिताभ बच्चन उनकी पत्‍नी से ज्वाला को लेकर बातचीत शुरू की तो पत्नी ने कहा कि उनकी शादी भले हुई लेकिन उन्होंने कभी उन्हें प्रपोज नहीं किया। इस पर अमिताभ बच्चन ने ज्वाला सिंह से पूछा ऐसा है क्या? जवाब में ज्वाला सिंह ने बताया कि उनकी अरेंज मैरेज है, इसलिए प्रपोज करने का मौका नहीं मिला। अमिताभ बच्चन ने मुस्कराते हुए कहा कि मौका अच्छा है आज पत्नी को प्रपोज कर डालें। ज्वाला सिंह हाट सीट पर बैठे-बैठे ही पत्नी की तरफ मुड़े और बोले आई लव यू.. पत्नी भी ने गर्मजोशी से लव यू टू कहकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

Related Articles

Back to top button