UP का ट्रांसफर-पोस्टिंग विवाद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी में ट्रांसफर-पोस्टिंग का विवाद प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंच गया है। ब्यूरोक्रेसी और मंत्रियों के बीच तनातनी पर केंद्रीय नेतृत्व ने पूछताछ भी की है। इसके बाद सीएम योगी ने बेहद सख्त तेवर अपनाया। उन्होंने 12 जुलाई को मामलों की 3 जांच कमेटी बना दी और दो दिन के अंदर रिपोर्ट मांग ली। गुरुवार को तीनों मामलों की रिपोर्ट आनी है। दावा है कि इस रिपोर्ट के आधार पर सीएम दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सकते हैं।
योगी सरकार के कई मंत्रियों का आरोप है कि विभाग के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। ट्रांसफर सेशन के दौरान तो मंत्री और अधिकारियों के बीच के विवाद भी सामने आ गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को तो अपने विभाग में हुए ट्रांसफर की अनियमितता के लिए अधिकारी को लेटर तक लिखना पड़ा।
PWD विभाग में भी मंत्री और राज्यमंत्री की अधिकारियों से तनातनी की खबरें सामने आईं। पशुपालन विभाग में अफसरों द्वारा किए गए घोटाले को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। लिहाजा, सीएम योगी ने तीनों मामले में जांच बैठा दी है।