इधर से कूदे लोग…उधर से आ गई ट्रेन, उड़ गए चीथड़े
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी की राजधानी लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों के परिजन हादसे की सूचना मिलने पर बुधवार शाम लखनऊ जंक्शन पहुंच गए। ये पूछताछ काउंटर पर डटे रहे। फिर हेल्पडेस्क पर गए, जहां तैनात कर्मचारियों से हादसे के बाबत जानकारियां जुटाते रहे। वहीं, हेल्पलाइन नंबर लगातार घनघनाता रहा। 145 से अधिक लोगों ने अपने यात्रियों की जानकारी लेने के लिए फोन किया।
गोमतीनगर निवासी राजीव शर्मा लखनऊ जंक्शन से मुंबई जाने वाली 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में थे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को बताया कि जलगांव के आगे जब ट्रेन अचानक रुक गई तो मैंने बाहर की ओर झांका। चेन पुलिंग हुई थी और कई यात्री बोगी से ट्रैक की ओर कूद गए थे। इसी बीच दूसरे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। कूदे हुए यात्री हादसे का शिकार हो गए। मृतकों को देखकर रूह कांप गई।

पुष्पक हादसे में गोंडा के नसीरुद्दीन की भी मौत
हादसे में गोंडा के कटरा बाजार क्षेत्र के असरना जुलाहनपुरवा निवासी 18 वर्षीय नसीरुद्दीन सिद्दीकी की भी मौत हो गई। नौवीं की पढ़ाई कर रहे नसीरुद्दीन पहली बार कमाने के लिए मुंबई जा रहे थे। उनके बड़े भाई सिराजुद्दीन ने बताया कि अजरुद्दीन, मो. सगीर, मो. शोएब, नेता व पुत्तु के साथ मंगलवार दोपहर घर से निकले थे। बुधवार देर शाम अजरुद्दीन ने फोन करके हादसे के बारे में जानकारी दी।
इधर पुष्पक में होती रही हादसे की चर्चा
लखनऊ जंक्शन से मुंबई के लिए बुधवार रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस की बोगियों में भी हादसे की ही चर्चा होती रही। जनरल से लेकर एसी बोगियों तक में पुष्पक के मृतकों के बाबत यात्री बातचीत करते नजर आए। जनरल से सफर करने वाले कई यात्रियों ने अपनी यात्रा निरस्त कर दी।