कार्यक्रम में लगी आग
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के लखनी दासपुर गांव में छप्पर के मकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर आठ साल की बालिका की मौत हो गई। बालिका को बचाने के प्रयास में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए। अग्निकांड में दो लाख रुपए की गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के बाद घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के लखनी दासपुर निवासी कुंजबिहारी पुत्र श्रीराम के घर नवजात बच्चे की पैदाइश को लेकर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था। देर रात कार्यक्रम के दौरान छप्पर के मकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग में फंसी बच्ची को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आठ साल की मासूम शोभावती की झुलसकर मौत हो गई।
लगभग दो लाख रुपए का सामान जलकर राख
आग में राम तीरथ की बाइक व दो लाख रुपए की गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के प्रयास में पत्नी सुनीता समेत तीन लोग झुलस गए। आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए सीएचसी कैसरगंज लाया गया। चिकित्सकों ने झुलसे लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, लेकिन झुलसे लोगों को लखनऊ ले जाया गया है। घटना की जानकारी पाकर कैसरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रदीप यादव ने घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार को खाद्यान्न सामग्री मुहैया कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने आग से होने वाले नुकसान का जाएजा भी लिया है।