उत्तर प्रदेशराज्य
धोनी को देखने उमड़े फैन
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन का 45वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। धोनी का क्रेज फैंस में इस कदर दिखाई दिया कि उनकी वजह से पूरा इकाना स्टेडियम बारिश होने के बाद भी हाउसफुल हो गया।
लखनऊ में सुबह से टिकट के लिए लाइन लगी रही। कोलकाता, कानपुर, नोएडा, सहारनपुर समेत कई जिलों से लोग मैच देखने आए हैं। इनमें अधिकतर लोगों का कहना है कि मैं सिर्फ धोनी को देखने आया हूं। उनका बहुत बड़ा फैन हूं।