उत्तर प्रदेशराज्य

चौक में सराफा कारोबारी के चार ठिकानों पर आयकर का छापा,

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :आयकर विभाग की चार अलग-अलग टीमें सोमवार दोपहर चौक के सराफा कारोबारी कैलाश चंद जैन के ठिकानों पर सर्वे के लिए पहुंचीं। टीम ने उनके बेटे आदीश कुमार जैन और सिद्धार्थ जैन के शोरूम व दो आवासों पर लेन-देन से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए। आयकर विभाग को अब तक सर्वे में कई गड़बडिय़ों के संकेत मिले हैं। आयकर अफसरों का कहना है कि कारोबारी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए अतिरिक्त टीमें व पुलिस बल बुलाकर सर्वे की जगह छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई।

आयकर विभाग की चार अलग-अलग टीमें एक साथ पुलिस बल के साथ चौक के बड़े सराफा कारोबारी के ठिकानों पर पहुंची

उधर, जैन परिवार के यहां सर्वे की कार्रवाई शुरू होते ही बाकी चौक सराफा बाजार में हलचल मच गई। कई कारोबारी अपने शोरूम बंद कर चले गए। चौक सराफा एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने आयकर टीम से संपर्क साधा था, मगर उन्होंने किसी भी कार्रवाई की पुष्टि नहीं की

Related Articles

Back to top button