तीनों शूटरों को नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ किया गया शिफ्ट
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्यारोपियों लवलेश तिवारी, शनि सिंह उर्फ मोहित व अरुण कुमार मौर्या को प्रयागराज की नैनी जेल से निकालकर प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि तीनों शूटरों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों के कारण इन तीनों की जेल बदली गई है।
हालांकि इससे पहले जब इन्हें नैनी जेल लेकर आया गया तो जेल प्रशासन ने इनकों कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके लिए जेल अधिकारियों ने घंटों बैठक कर कार्ययोजना तैयार की थी, बावजूद इसके इनको शिफ्ट करना ही बेहतर समझा गया।
नैनी में अतीक का बेटा करवा सकता है को बड़ी वारदात
नैनी जेल के अंदर बनी तन्हाई बैरक में इन तीनों शूटरों को रखा गया था। सुरक्षा को लेकर बॉडीबार्न कैमरे व अन्य बंदी रक्षकों को लगाया गया था। तन्हाई बैरक जेल के एक कोने में बनी है और उसमें किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाता है। जेल के अंदर अतीक के बेटे के साथ समर्थक व गुर्गों में हत्या के बाद से आक्रोश है और वह हत्यारोपियों को नुकसान पहुंचने का पूरा प्रयास करेंगे, इस बात की आशंका हमेशा बनी हुई थी।