उत्तर प्रदेशराज्य
अन्ना यूनिवर्सिटी के छात्रों से बोले पीएम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं। मोदी राजधानी चेन्नई में अन्ना विश्विद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। मोदी ने अन्ना विश्वविद्यालय में 69 स्वर्ण पदक विजेताओं को स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किया।
छात्रों को पीएम मोदी की बधाई
मोदी ने दीक्षांत समारोह के दौरान वहां मौजूद छात्रों को संबोधित भी किया। उन्होंने छात्रों को स्नातक करने पर बधाई दी। मोदी ने छात्रों से कहा, ‘आपने अपने दिमाग में पहले से ही अपने लिए एक भविष्य बना लिया होगा। इसलिए आज का दिन केवल उपलब्धियों का ही नहीं बल्कि आकांक्षाओं का भी है।’