उत्तर प्रदेशराज्य
आने-जाने के रास्ते होंगे अलग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:श्री माता वैष्णो देवी भवन और पूरे यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की सलाह से योजना बनेगी। भीड़ का प्रबंधन के लिए रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम को भी लागू किया जाएगा।
भवन में प्रवेश और बाहर निकलने के रास्तों को अलग किया जाएगा। अभी एक ही रास्ते से यह व्यवस्था है। श्रद्धालुओं की कतारों का भी प्रबंधन होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फिजिकल और व्यवस्थित तरीका अपनाया जाएगा। इसके अलावा यात्रा के लिए आनलाइन बुकिंग को 100 प्रतिशत बनाने के लिए कहा गया है। अलबत्ता, आधार शिविर पर स्थापित काउंटर पर मिलने वाली यात्रा पर्ची के संबंध में एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा।