उत्तर प्रदेशराज्य
रात में ताजमहल घूमने का सपना होगा पूरा?
स्वतंत्रदेश ,लखनऊविदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ताजमहल को हर दिन रात में खुलवाने के प्रयास में जुटा है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन सेक्टर तेजी से विकास कर रहा है।घरेलू पर्यटन में हम प्रथम स्थान पर हैं और विदेशी पर्यटकों के मामले में भी अग्रणी बनने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं। ताजमहल को भी रात में खोलने के लिए भारत सरकार के स्तर पर गंभीरता से पैरवी की जा रही है।

ताज को हर माह पूर्णमासी पर खुलता है ताज
पर्यटन उद्योग लंबे समय से ताज को रात में खोलने और कृत्रिम प्रकाश से रोशन करने की मांग कर रहा है। चांद की रोशनी में चमकते इस स्मारक का दृश्य अदभुत होता है। वर्तमान में ताज को हर माह पूर्णमासी पर पांच दिन (दो दिन पहले से दो दिन बाद) रात्रि में खोला जाता है।