नगर निगम की खाली पड़ी वर्कशॉप में बनेगा कन्वेंशन..
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत चुन्नीगंज में नगर निगम वर्कशॉप की खाली पड़ी जमीन पर कन्वेंशन सेंटर का निर्माण होगा। इसको लेकर स्मार्ट सिटी बोर्ड ने सैंद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यही नहीं कचहरी में जाम की समस्या को निपटने के लिए 50 करोड़ की लागत से जल्द ही मल्टी लेवल पार्किंग बनाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पांच स्थानों पर रूफ टॉप सोलर सिस्टम भी लगाया जाएगा। यह सब शुक्रवार को मंडलायुक्त के साथ हुई बैठक में तय हुआ।
केएससीएल की बैठक में लिए गए निर्णय…
शहर में जो निर्णय कार्य होने वाले है यह सभी कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में लिए गए है। बैठक की जानकारी देते हुए मंडलायुक्त राज शेखर ने बताया कि, चुन्नीगंज में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की लागत करीब 80 करोड़ रुपए आएगी। 13 हजार वर्ग मीटर जगह में 500 लोगों के बैठने के लिए सभागार बनेगा। एक हजार लोगों की क्षमता वाले दो बैंक्वेट हॉल के साथ तीन कॉन्फ्रेंस हॉल बनेंगे। इसके अलावा आठ दुकानें, शौचालय और 200 लोगों की क्षमता वाला ओपन एयर थिएटर का भी निर्माण कराया जाएगा।