उत्तर प्रदेशराज्य

 45 स्कूलों को नोटिस जारी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी बोर्ड को विद्यार्थियों व शिक्षकों की सूचना भेजने में लापरवाही करने वाले जिले के 45 संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने सभी संस्थानों को नोटिस देते हुए बुधवार शाम तक तत्काल प्रभाव से सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिन्होंने यह प्रक्रिया पूरी न की, उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

डीआईओएस ने लापरवाही करने वाले सभी संस्थानों को अंतिम नोटिस जारी किया है। - Dainik Bhaskar
डीआईओएस ने लापरवाही करने वाले सभी संस्थानों को अंतिम नोटिस जारी किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने अपने मान्यता प्राप्त सभी संस्थानों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं मेल आईडी बनाने के निर्देश दिए थे। स्कूल प्रबंधक व प्रिंसिपल की देखरेख में मेल आईडी बनाने के बाद इसकी जानकारी यूपी बोर्ड को भेजी जानी थी। इसके लिए अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गर्इ थी, जिसके बाद में बढ़ाया गया है। इसके बाद भी कुछ संस्थान लगातार लापरवाही कर रहे हैं, जिन्हें नोटिस दिया गया है।

Related Articles

Back to top button