उत्तर प्रदेशराज्य
बेसिक शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, लखनऊ समेत बदले गए चार जिलों के बीएसए
स्वतंत्रदेश ,लखनऊबेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को पांच शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें राजधानी लखनऊ समेत चार जिलों में नए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की तैनाती हुई। डायट हरदोई के वरिष्ठ प्रवक्ता राम प्रवेश को लखनऊ का बीएसए बनाया गया है।
वहीं डायट गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ प्रवक्ता राहुल पवार को गौतमबुद्ध नगर में ही बीएसए, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कमलानगर बहरिया, प्रयागराज के प्रधानाचार्य उपासना रानी वर्मा को बीएसए कन्नौज व डायट बाराबंकी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिकेश यादव को बीएसए ललितपुर बनाया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार बीएसए ललितपुर रामपाल को डायट ललितपुर में वरिष्ठ प्रवक्ता बनाया गया है।