उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के इस जिले में बनाया जाएगा प्रदेश का सबसे बड़ा टेक्सटाइल पार्क

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊलखनऊ के मलिहाबाद में प्रदेश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क को स्थापित व विकसित करने के लिए कंपनी का चयन 10 अप्रैल को किया जाएगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग ने टेक्सटाइल पार्क को विकसित करने के लिए कंपनियों से 10 मार्च तक टेंडर मांगे थे, जिसकी तिथि बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दी गई है। हालांकि पार्क को विकसित करने के लिए संबंधित कंपनियों के साथ टेंडर से पूर्व बैठक हो चुकी है।प्रधानमंत्री मित्र टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत मलिहाबाद के अटारी गांव में टेक्सटाइल व अपैरल पार्क को स्थापित करने के लिए औद्योगिक विकास विभाग ने वर्ष 2023 में काम शुरू किया था। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा चुका है। यह टेक्सटाइल पार्क मलिहाबााद रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर व लखनऊ रेलवे स्टेशन से 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इसकी दूरी करीब 45 किलोमीटर है। इसे फोर लेन मार्ग से कनेक्ट किया जा रहा है।

रिलायंस व अरविंद मिल्स सहित कई बड़ी कंपनियां इस पार्क को विकसित करने के लिए आगे आई हैं। 10 अप्रैल को मास्टर डेवलपर कंपनी के चयन के बाद इसे विकसित करने की योजना पर आगे काम शुरू किया जा सकेगा। 1,000 एकड़ में स्थापित किए जाने वाले इस टेक्सटाइल पार्क में सरकार को करीब 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है। इससे करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बीते दिनों टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश करने के लिए 700 करोड़ रुपये के दो एमओयू भी किए जा चुके हैं।प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री वस्त्र परिधान योजना के तहत सरकार राज्य में दस नए टेक्सटाइल पार्कों की स्थापना भी कर रही है। यह टेक्सटाइल पार्क बाराबंकी, हापुड़, कानपुर, भदोही, संत कबीर नगर, मऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, हरदोई व मेरठ में स्थापित किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button