केजीएमयू पेपर लीक कांड में तीन डाक्टर दोषी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:केजीएमयू में वाट्सएप पर पेपर लीक किए जाने के मामले जांच पूरी हो गई है। लखनऊ के तत्कालीन मंडलायुक्त की जांच में तीन डाक्टरों को दोषी पाया गया है। शासन ने केजीएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर दोषी डाक्टरों पर कार्रवाई के लिए कहा है। केजीएमयू के कलाम सेंटर में 21 जुलाई 2019 को सीनियर रेजिडेंट डाक्टर की भर्ती की परीक्षा हुई थी।
दंत संकाय के नौ विभागों में पहली बार लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर कुल 30 रेजिडेंट डाक्टरों की भर्ती होनी थी। इसमें ओरल पैथोलाजी एंड माइक्रोबायोलाजी विभाग का पेपर लीक कर दिया गया था। जिस डाक्टर ने पेपर तैयार किया था, उस पर वाट्सएप से विभाग के दूसरे डाक्टर को देने के आरोप लगे थे। इसके बाद विभाग की डा. शालीन ने दंत संकाय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. शादाब मोहम्मद पर पेपर लीक के आरोप लगाए थे। उन्होंने सुबूत सहित मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कुलपति से शिकायत की थी। तत्कालीन कुलपति डा. एमएलबी भट्ट ने परीक्षा निरस्त कर दी थी।