उत्तर प्रदेशलखनऊ

शव का सुराग नहीं हत्यारोपित फरार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इंदिरा नहर पुल के पास बुधवार युवक की हत्या कर शव फेंकने के मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं कर पाई है। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद से वारदात के राजफाश का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की मदद से वारदात के राजफाश का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही वारदात का ट्रांसफर कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में इंदिरा नहर पुल के पास एक युवक का  लहूलुहान शव पड़ा मिला था। युवक की सिर कूचकर हत्या की गई थी। शव पर कई जगह चोट के निशान मिले थे। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की छानबीन की जा रही है। हत्यारों ने शव को चादर में लपेटकर सड़क किनारे फेंका था। शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, हत्या की घटना को वारदात देने के बाद बदमाश फरार हैं। पुलिस अभी तक हत्यारो का सुराग नहीं लगा सकी है।

हत्यारों ने शव को चादर में लपेटकर सड़क किनारे फेंका था। शव करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव के गर्दन, चेहरे, माथे और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस के मुताबिक युवक की कहीं और हत्या की गई है और शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां पर लाकर फेंका गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव के पास से लाल रंग का लोवर, जूता और काला, लाल, सफेद व ग्रे रंग की टीशर्ट बरामद की गई है।

Related Articles

Back to top button