उत्तर प्रदेशराज्य
52 सेकेंड के लिए थम जाएगा बनारस
स्वतंत्रदेश, लखनऊ:वाराणसी में आजादी का जश्न शानदार अंदाज में मनाया जाएगा। 15 अगस्त की सुबह दस बजे प्रमुख चौराहों पर यातायात थम जाएगा। जो जहां होगा, वहीं खड़े होकर 52 सेकेंड तक राष्ट्रगान करेगा। सिटी कमांड कंट्रोल सेंटर से राष्ट्रगान की धुन बजेगी, जो पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये सभी चौराहों पर सुनाई देगी।जिला प्रशासन, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के साथ मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस पर सामूहिक राष्ट्रगान किया जाएगा। अभिनव अभियान से हर शहरवासी जुड़ेगा। ऐतिहासिक और गौरवशाली पल का साक्षी बनेगा।
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त को सुबह 10 बजे 52 सेकेंड के लिए रुककर अमर शहीदों को नमन करें। सामूहिक राष्ट्रगान का हिस्सा बनें। हर घर पर तिरंगा लगाएं। आजादी के उत्सव मनाएं।