उत्तर प्रदेशराज्य

शिवपाल ने परिजनों से की मुलाकात-सुजीत पांडेय हत्याकांड

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के मोहनलाल गंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या का 6 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। उनके परिजनों से मिलने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के  शिवपाल यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजधानी में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की हत्या बताती है कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी खराब हो चुकी है। हमारी मांग है कि इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा हो। यदि पुलिस सक्षम न हो तो मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।

पूर्व कैबिनेट मंत्री और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को सुजीत पांडेय के परिजनों से मुलाकात की।

50 से ज्यादा लोगों से हो चुकी है पूछताछ
मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष व प्रधान पति सुजीत पांडेय अक्सर अकेले चलते थे सुजीत पांडे की हत्या के बाद लखनऊ पुलिस की करीब आधा दर्जन पुलिस टीमें अलग अलग तरीके और एंगल पर पूछताछ कर रही है। करीब 50 से ज्यादा लोगों से पुलिस अभी तक पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी की पास कोई खास सबूत या कोई संदिग्ध हाथ नहीं लगा है।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सुजीत पांडे अकेले चलते थे जिसकी वजह से उनके बारे में पूरी जानकारी किसी को नहीं हो है। हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि सुजीत पांडेय की रेकी आखिर किसने की, क्या सुजीत पांडेय घटना वाले दिन जिस समय पहुंचे थे वह अक्सर उसी समय अपने भट्टे में पहुंचते थे। 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले में कोई खास सुराग नहीं जुटा पाई है।

Related Articles

Back to top button