उत्तर प्रदेशराज्य

सभी जिलों मे आज काम नहीं करेंगे विद्युतकर्मी,72 घंटे की हड़ताल

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा के साथ हुई वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों और परियोजनाओं पर शांतिपूर्वक मशाल जुलूस निकाला। राजधानी लखनऊ में राणा प्रताप मार्ग स्थित हाईडेल फील्ड हास्टल से निकाले गए जुलूस को कुछ दूरी पर पुलिस ने बलपूर्वक रोक लिया और आगे नहीं बढ़ने दिया।मशाल जुलूस निकालने से पहले बिजलीकर्मियों ने सभा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुन: अपील की कि वे इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप करें जिससे कि बिजलीकर्मियों और ऊर्जा निगमों के प्रबंधन के बीच अनावश्यक टकराव टाला जा सके। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक ध्यानाकर्षण आंदोलन के अगले चरण में बुधवार 15 मार्च को सुबह 10 बजे से सभी जिलों में कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा।

संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि 15 मार्च को शीतला अष्टमी के त्योहार के दृष्टिगत राजधानी लखनऊ को कार्य बहिष्कार और बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्णय लिया गया है। बाकी जिलों में कार्य बहिष्कार रहेगा। 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल होगी जिससे उत्पन्न होने वाली किसी भी परिस्थिति का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन का होगा।

राजधानी लखनऊ में मशाल जुलूस सभा को राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जय प्रकाश, जीवी पटेल, गिरीश पांडेय, सदरूद्दीन राना, राजेन्द्र घिल्डियाल, सुहेल आबिद, महेन्द्र राय, चन्द्रभूषण उपाध्याय, शशिकान्त श्रीवास्तव, विनय कुमार, पीके दीक्षित, मो. वसीम, छोटेलाल दीक्षित, योगेन्द्र कुमार, राम चरण सिंह आदि ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button