पीएम के आने से पहले मुख्यमंत्री ने देखा बांध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा पहुंचकर अर्जुन सहायक परियाेजना का स्थानीय निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ में मौजूद रहे जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने सीएम को अर्जुन सहायक बांध की उपयोगिता समेत अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। सीएम ने परियोजना के किनारों पर खास तौर पर रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया।
19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पहुंचे। उनका हेलीकाप्टर 11.10 पर चरखारी में अर्जुन बांध के पास बने हेलीपैड पर उतरा। साथ में माैजूद जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री से बताया कि नहर की लंबाई बुहत है और उपयोगिता समेत अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने नहर के किनारों का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया तथा मिट्टी और समतल कराने को कहा। वह काफी देर तक अर्जुन बांध से जल प्रवाह को देखते रहे।