उत्तर प्रदेशलखनऊ

इंसानियत हुई शर्मसार-लखनऊ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :राजधानी में एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार रात टक्कर के बाद कार और स्कूटी सवार में मारपीट हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार कार की बोनट पर चढ़ गया। कार चालक इंसानियत की सारी हदें पार करता हुआ करीब एक किलोमीटर तक युवक को बोनट पर लादकर घुमाया। इसके बाद बोनट से नीचे गिराकर कार से रौंदकर भाग निकला, जिससे युवक की मौत हो गई।

लखनऊ के मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे का मामला। कार और स्कूटी में टक्कर के बाद पनपा विवाद बोनट पर चढ़ा स्कूटी सवार युवक।

मोहनलालगंज के सिसेंडी कस्बे का है। यहां के निवासी हरिकृष्ण त्रिवेदी का बेटा लोकनाथ उर्फ अंशू निजी कंपनी में नौकरी करता था। शनिवार रात वह स्कूटी से घर लौट रहा था। घर के पास ही भीलमपुर की तरफ से आ रही एक अर्टिगा कार से स्कूटी की टक्कर हो गई। इसके बाद अंशू और कार चालक में विवाद हो गया। हंगामा होता देख कई और लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने कार चालक की पिटाई कर दी। इस दौरान कार चालक गाड़ी में बैठकर भागने लगा, जिसे रोकने के लिए अंशू कार की बोनट पर चढ़ गया। इसके बावजूद उसने कार नहीं रोकी। करीब एक किलोमीटर तक कार चालक अंशू को बोनट पर लटकाकर घुमाता रहा। कुछ दूर आगे चालक ने अंशू को बोनट से नीचे गिराया और रौंदता हुआ भाग निकला। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना स्थल के पास किसी दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई।

Related Articles

Back to top button