उत्तर प्रदेशराज्य
गर्मियों की छुट्टी में भी नहीं होगी टिकट की समस्या
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :होली पर अपने घर आने वाले यात्रियों की चिंता को दूर करते हुए रेलवे ने उनके लिए गर्मी की छुट्टी मनाने का भी इंतजाम कर दिया है। रेलवे ने अपनी सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के फेरों में एक जुलाई तक विस्तार दे दिया है। इससे मई माह से नैनीताल, शिमला, चंडीगढ़, मुंबई सहित महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
इन फेस्टिवल ट्रेनों के संचालन की अवधि अब तक अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक ही थी। लेकिन होली बाद वापसी के अलावा गर्मी की छुट्टी की भी योजना लोग बना रहे हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों को विस्तार दे दिया है।