कांवड़ संघों ने लिया यात्रा स्थगित करने का फैसला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी स्पष्ट कर दिया है कि कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना संक्रमण के दौरान यूपी में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाए जाने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए यूपी सरकार से जवाब मांगा था। प्रधानमंत्री मोदी भी संक्रमण के इस दौर में भीड़ पर ऐतराज जता चुके थे।
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को शपथ पत्र के माध्यम से कांवड़ संघों की तरफ से यात्रा स्थगित करने की आधिकारिक जानकारी दी। राज्य सरकार के जवाब से संतुष्ट होने के बाद कोर्ट ने मामले को निस्तारित कर दिया है।
योगी सरकार चुनावी साल में कांवड़ यात्रा रद्द नहीं करना चाहती थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट और प्रधानमंत्री मोदी के ऐतराज के बाद सरकार ने अपना फैसला बदला है। उत्तराखंड सरकार भी पहले ही कांवड़ यात्रा पर बंदिश लगा चुकी है। उत्तरप्रदेश के कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड ने 22 जुलाई से हरिद्वार बार्डर सील करने के भी आदेश दे दिए थे।