दस फीसदी कम हुआ यूपी परिवहन निगम की बसों का किराया
स्वतंत्रदेश ,लखनऊपरिवहन निगम की राजधानी बस सेवा के किराए को कम किया गया है। अभी तक इनका किराया साधारण बसों की तुलना में दस प्रतिशत अधिक लिया जा रहा था। जिसे घटा दिया गया है। दस प्रतिशत सस्ता होने पर सौ किमी की यात्रा करने पर पैसेंजरों को 13 रुपये की बचत होगी।
जिलों से राजधानी लखनऊ के लिए डायरेक्ट बस सेवाएं शुरू करने की योजना बनी, जिसके तहत राजधानी एक्सप्रेस बसों को दौड़ाया गया। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस बसें चलाई गईं। शुरूआत में इन बसों का किराया साधारण बसों से दस प्रतिशत अधिक लिया जा रहा था, जिसके पीछे यह दलील थी कि ये डायरेक्ट बस सेवाएं हैं। जो कम समय में गंतव्य तक पहुंचती हैं। पर, यात्रियों की मांग पर किराया कम किया गया।
निदेशक मंडल की 246 वीं बैठक 18 अक्तूबर को हुई, जिसमें दस फीसदी किराया सस्ता करने पर मंजूरी दी गई थी, जिसकी कार्यवृत जारी होने पर 30 अक्तूबर को प्रधान प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार पुंडीर की ओर से सस्ता किराया लागू करने के बाबत क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजा गया। प्रदेश भर में 168 राजधानी बसें चल रही हैं। जिसका किराया पहले 1:43 रुपये प्रति किमी था। जो घटकर 1.30 रुपये प्रति किमी कर दिया गया है। ऐसे में पहले यात्री को राजधानी बस से सौ किमी सफर करने पर जहां 143 रुपये किराया देना पड़ रहा था, वहीं अब 130 रुपये किराया देना होगा। सस्ता किराया 31 अक्तूबर से लागू होगा।
दस शहरों के लिए राजधानी बसें
कैसरबाग बस अड्डे से दस शहरों के बीच राजधानी एक्सप्रेस बस सेवाएं चल रही हैं। इसमें बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, दिल्ली, बरेली, हरदाई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, पीलीभीत, बहराइच शामिल हैं। अब इन रूटों पर राजधानी बस सेवा से यात्रा करने वाले पैसेंजरों को पहले से कम किराया देना होगा।