उत्तर प्रदेशराज्य

जल्द शुरू होगा आयुष अस्पतालों का निर्माण

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ:आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने यूपी में आयुष मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। नियोजन विभाग के सभागार में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव, आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि वर्ष 2015-16 से लेकर वर्ष 2021-22 तक 50 बेड के कुल 24 एकीकृतआयुष अस्पताल और 871 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वीकृत किए गए हैं। इसमें से अब तक 11 एकीकृत आयुष अस्पताल बनाए जा चुके हैं और 500 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा चुके हैं।

गोरखपुर, हरदोई, संभल उन्नाव व श्रावस्ती में 50 बेड के एकीकृत अस्पताल का शिलान्यास जल्द किया जाएगा।
आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा ने यूपी में आयुष मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

वहीं गोरखपुर, हरदोई, संभल उन्नाव व श्रावस्ती में एक-एक 50 बेड के एकीकृत आयुष अस्पताल का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में रुदौली ब्लाक में पांच एकड़ जमीन राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल और वाराणसी की पिंडरा तहसील में पांच एकड़ जमीन राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल बनाने के लिए चिन्हित की जा चुकी है। यहां जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button