बिजली गिरने से तीन की मौत, चार लोग झुलसे
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:क्षेत्र के परानीपुर में सोमवार शाम को बारिश के दौरान बिजली गिरने से चार मजदूर झुलस गए। आननफानन ईंट भट्टा संचालक चारों झुलसे मजदूरों को सीएचसी रामनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो का इलाज चल रहा था। हालांकि हालत बिगड़ने पर दोनों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे से कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच मृतकों के परिजनों को सहायता देने का आश्वासन दिया है।परानीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष सिंह का गांव के ही बिसेनपुर कस्बे में ईंट भट्ठा है। वहां पर दर्जनों मजदूर मध्यप्रदेश से काम करने के लिए महीने भर पहले आए हुए थे। सोमवार शाम को बारिश के दौरान ईंट भट्ठे के पास बिजली गिरी तो काम कर रहे चार मजदूर चपेट में आ गए। बिजली की चपेट में आने से चारों झुलस गए। आननफानन ईंट-भट्ठा संचालक संतोष सिंह ने चारों मजदूरों की सीएचसी रामनगर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
बिजली गिरने से युवक की मौत
क्षेत्र में सोमवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव के बाद बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। ममोली गांव निवासी कालूराम (45) सोमवार शाम खेत में काम कर रहे थे। तभी तेज आवाज से साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।