अफजाल की छोटी बेटी नूरिया भी कर रहीं चुनाव प्रचार
स्वतंत्रदेश,लखनऊलोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हैं। सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी के बाद छोटी बेटी नूरिया भी इन दिनों चुनाव प्रचार करते देखी जा रही हैं। वह महिला टोली के साथ गांव-गांव में जाकर अपने पिता के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहीं हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें नूरिया महिलाओं के बीच में बैठी नजर आ रही हैं इस दौरान वो कभी चना खाती हैं तो कभी पानी पीती हैं और हाथ जोड़कर सरकार के खिलाफ अपनी बात रखते हुई पिता के पक्ष में मतदान करने की बात कहती नजर आ रही हैं।अफजाल अंसारी को सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन, उनकी उम्मीदवारी पर भी खतरा मंडरा रहा है। वजह उन्हें गैंगस्टर एक्ट में सुनाई गई सजा के खिलाफ दायर अपील की इलाहाबाद हाई कोर्ट अब 13 मई को सुनवाई होनी है। इस बीच, सजा बढ़ाने के लिए कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने क्रिमिनल रिवीजन दाखिल की है। दोनों अपीलों की एक साथ सुनवाई का आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने दिया है।
गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। ऐसे में यदि मामला उनके खिलाफ चला गया तो चुनाव लड़ने से रोक लग जाएगा। ऐसी स्थिति से निबटने के लिए अफजाल अंसारी ने अपनी बड़ी बेटी नुसरत अंसारी अपना राजनीतिक वारिस चुना है।