सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:सुख-समृद्धि के प्रतीक भगवान सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ बुधवार को है। व्रति महिलाएं गोमती के घाटों पर जाकर जल के बीच खड़ी होकर शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी और सुशोभिता (छठ मइया का प्रतीक) के सामने पूजन कर समृद्धि की कामना करेंगी। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज की ओर से लक्ष्मण मेला स्थल के छठ घाट पर होने वाले मुख्य आयोजन की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुरुआत करेंगे। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अवधी एवं शास्त्रीय गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी समेत 150 से अधिक कलाकार छठ गीतों का गुदस्ता पेश करेंगे। 11 नवंबर को सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।
खरना के साथ शुरू हुआ 36 घंटे का व्रत : इससे पहले मंगलवार को व्रतियों ने खरीदारी के साथ ही छठ मइया के प्रतीक सुशोभिता बनाकर रंगरोगन किया। सूर्यास्त के दौरान रसियाव (गुड़ व चावल की बनी खीर ) का सेवन करने के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत की शुरुआत की। बाजारों में दिनभर खरीदारी का दौर चलता रहा। वहीं कुछ महिलाएं घाटों पर जाकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और सुशोभिता पर दीपक भी जलाया।