राज्य

UPSSSC PET परीक्षा अब 20 नहीं 24अगस्त को

 स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के विभागों में समूह ‘ग’ के पदों पर भर्तियों के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) अब 24 अगस्त को होगी। पहले यह परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की जानी थी, लेकिन इस तारीख को मुहर्रम का अवकाश पड़ जाने के कारण आयोग ने परीक्षा की तारीख बदल दी है।

   यूपीएसएसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा अब 24 अगस्त को होगी।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने बताया कि 24 अगस्त को यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। पीईटी के लिए 20.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेश में लगभग 2250 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

Related Articles

Back to top button