उत्तर प्रदेशराज्य

50 दिन में यूपी रोडवेज से जुड़ेंगी 2500 नई बसें

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। सड़क पर जल्द ही 2500 नई बस सेवा शुरू होगी। ऐसे में अब पुरानी खटारा बसों में सफर करने से राहत मिलेगी। सरकार का दावा है कि 23 अप्रैल से 24 मार्च के बीच इन बसों की सेवा शुरू हो जाएगी। इसी के साथ पुरानी बसों की निलामी भी की जाएगी।

उप्र में मौजूदा समय करीब 2817 बसों को निलामी के लिए रखा गया है। इस दौरान ही नई बसों की सेवा शुरू की जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में बसें तैयार भी होने लगी है। इससे यूपी में सफर करने वाले 17 लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। यूपी में रोडवेज बसों से प्रतिदिन 17 से 18 लाख लोग सफर करते हैं। यानी कि खस्ता हाल बसों को फ्लीट से हटाने के बावजूद यूपी रोडवेज की बसों की संख्या में कमी नहीं होगी, बल्कि नई बसों में यात्री और अधिक सुविधा के साथ सफर कर सकेंगे।

बसों की औसत आयु 5 वर्ष करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा माह सितंबर -2022 से अभी तक 1500 बसें नीलामी के लिए बस बेड़े से अलग की जा चुकी हैं तथा प्रतिमाह 250 बस सेट अपार्ट करने का भी लक्ष्य है। इससे फ्लीट की वर्तमान औसत आयु 7.62 वर्ष से घटाकर 5.00 वर्ष से भी कम की जा सके तथा अच्छी बसों को यात्रियों की सुविधा हेतु उपलब्ध कराया जा सके।वर्ष 2023 में लगभग 3000 नई बसें फ्लीट मे जोड़ने की योजना है तथा अगले वर्ष 2000 नई बसें क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इसके सापेक्ष लगभग 500 नई बसें फ्लीट में आ भी चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button