उत्तर प्रदेशराज्य
CM योगी ने देखी तैयारियां
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को लगभग चार घंटे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनके दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड किया। उसके बाद वह सर्किट हाउस पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम स्थल देखा। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लिया। फिर, सर्किट हाउस सभागार में पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा और निगरानी की व्यवस्था में कहीं कोई चूक न हो।