उत्तर प्रदेशराज्य

राज्यपाल ने पे मैट्रिक्स लेवल-17 को दी मंजूरी

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:यूपी के कार्यवाहक DGP डीएस चौहान के रिटायरमेंट के 24 घंटे पहले उनको IPS पे मैट्रिक्स लेवल-17 (वेतनमान) दिए जाने के प्रस्ताव की राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। अब उन्हें पुलिस विभाग के मुखिया (डीजीपी) के तौर पर गिना जाएगा और उनके कार्यकाल के दौरान DGP स्तर का वेतनमान देय होगा।

इस आदेश के बाद से उनके कार्यकाल को छह माह तक बढ़ाए जाने की अचानक चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि किसी भी विभागाध्यक्ष के कार्यकाल को ही बढ़ाया जा सकता है। क्योंकि अभी तक वह कार्यवाहक डीजीपी थे। इसलिए नियमानुसार इनका कार्यकाल बढ़ाया नहीं जा सकता था। चर्चा यह भी है इसीलिए अभी तक विदाई परेड और डिनर के आयोजन के विषय में कोई निर्णय नहीं हुआ है।

अभी तक सरकार की तरफ तीन सीनियर IPS का डीजीपी के लिए पैनल तैयार नहीं हुआ है। स्थाई डीजीपी के सीनियरटी के हिसाब से IPS आनंद कुमार और विजय कुमार इस दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं 1990 बैच के IPS को स्पेशल डीजी पद देने के चलते स्पेशल DGP पद पर स्पेशल डीजी बनाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button