श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:फिरोजाबाद से नरौरा जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस मंगलवार को तड़के दो बजे पलट गई। तेज आवाज के साथ हुई चीखपुकार सुनकर आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में से लोगों को बाहर निकाला। बस में करीब 35 यात्री थे, जिनमें 15 घायल थे। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर अवस्था में एक महिला को आगरा रेफर किया गया है, अन्य का जिला अस्पताल उपचार कर उन्हें सुबह आठ बजे तक छुट्टी दे दी गई।
फिरोजाबाद के मक्खनपुर क्षेत्र से प्राइवेट बस में सवार होकर करीब 35 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए नरौरा जा रहे थे। मंगलवार को तड़के करीब दो बजे बस अतरौली मार्ग पर गुजर रही थी। अलीगढ़ सीमा पर गांव वाहिदपुर के पास पहिया गड्ढे में आ जाने से तीव्र गति से चल रही बस अचानक पलट गई। बस पलटने से हुई तेज आवाज और यात्रियों की चीखपुकार से वाहिदपुद और उसके आसपास के गांव नगला बंजारा, नगला खंगार, भामों आदि के ग्रामीणों की नींद खुल गई। तमाम ग्रामीण दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे। वहां बस में फसे यात्रियों को निकालने के प्रयास करते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।