शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ :पुलिस आयुक्त सुजीत पांडे ने शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान शुक्रवार से दो माह तक लगातार चलाया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का नोडल अधिकारी डीसीपी मुख्यालय को बनाया गया है, जो डीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी जोन से प्रभावी कार्यवाही की जानकारी लेंगे। इसके साथ ही शराब की सभी दुकानों में सीसी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया है। दुकानदारों के यहां यह चेक किया जाए कि वह सेवा शर्तों का पालन कर रहे हैं या नहीं। शाम व देर रात में चेकिंग के लिए एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर, एक दारोगा व पांच आरक्षियों की ड्यूटी लगवाई जाए। सभी टीम प्रभारी बॉडी वार्न कैमरा साथ लगाकर रखें।
ट्रैफिक पुलिस के अधीन चार वाहनों को भी लगाया गया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि इस अभियान में जिस थाना क्षेत्र अथवा चौकी क्षेत्र में लापरवाही नजर आएगी, उसे पद से हटाया जाएगा। इसके साथ ही इसकी जिम्मेदारी संबंधित एसीपी और एडीसीपी की भी होगी। पुलिस आयुक्त का कहना है कि एसीपी और एसडीसीपी क खिलाफ भी पर्यवेक्षण में लापरवाही पर कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों की जानकारी आम लोग मोबाइल नंबर 9454401508 पर दे सकते हैं।