उत्तर प्रदेशलखनऊ
कानून व्यवस्था के साथ विकास कार्यों की समीक्षा
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तय समय पर गोंडा पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक कर जिले की कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की।मुख्यमंत्री योगी तय समय पर पुलिस लाइन पहुंचे।
पुलिस लाइन हेलीपैड पर आयुक्त एमपी अग्रवाल, डीआईजी एपी सिंह, जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने उनकी अगवानी की।यहां से वह सीधे पुलिस लाइन पहुंचे और वहां मंडलीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिखी।